बलिया में होली के दौरान ड्यूटी के समय शराब पीने पर पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

बलिया में होली के दौरान ड्यूटी के समय शराब पीने पर पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 01:05 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 01:05 PM IST

बलिया, 15 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक उपनिरीक्षक को होली के दिन ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक विनय सिंह को शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

सिंह ने कहा कि विनय सिंह को होली के दौरान शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया था लेकिन उसने कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता दिखाई।

भाषा सं जफर नेत्रपाल

नेत्रपाल