बाजार से लौटते ही उड़ गए बेटी के होश, घर के अंदर इस हाल में मिले माता-पिता, तुरंत पहुंची थाने और…
बाजार से लौटते ही बेटी के होश, घर के अंदर इस हाल में मिले माता-पिताः Police recovered bodies of scrap dealer and his wife
गाजियाबाद : जिले में मंगलवार सुबह एक कबाड़ व्यवसायी और उसकी पत्नी के शव संदिग्ध हालात में अलग-अलग स्थानों पर पाए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने मंगलवार को बताया कि ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय कबाड़ व्यवसायी इब्राहिम का अर्धनग्न शव उसके घर के अंदर पाया गया जबकि उसकी पत्नी हाजरा (57) का शव एक खाली पड़े भूखंड में बने शौचालय के नजदीक पाया गया। उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था।
मुनिराज ने बताया कि इब्राहिम की बेटी रहीमा घर के पिछले हिस्से में रहती है। वह आज सुबह जब बाजार से लौटी तो देखा कि इब्राहिम काफी देर से सो रहा है। जब उसने कमरे में जाकर देखा तो अपने पिता का शव बिस्तर पर पाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रहीमा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पड़ोस के लोग भी पहुंच गए और उन्होंने हाजरा की तलाश की तो उसका शव दौलत नगर कॉलोनी में एक प्लॉट पर बने शौचालय के नजदीक से बरामद हुआ।
Read More : हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषाओं में 130 छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, रिजवान ने मारी बाजी
उन्होंने बताया कि हाजरा इब्राहिम की दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली बीवी शबनूर ने उसका घर छोड़ दिया था और अपने बेटों मिलन और असगर के साथ दिल्ली के साकेत स्थित शेख सराय में रहती है। इब्राहिम की बेटी रहीमा उसकी पहली पत्नी से हुई संतान है और वह अपने सात बच्चों के साथ उसके मकान के पिछले हिस्से में रहती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस के दो दल बनाए गए हैं।

Facebook



