बरेली : Police post incharge arrested : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पुलिस चौकी के प्रभारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
Police post incharge arrested : शिकायतकर्ता जीशान मलिक ने पुलिस को बताया कि उसके भाई और चाचा के खिलाफ एक मामला दर्ज है। मलिक ने बताया कि भुडिया कॉलोनी पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक दीप चंद ने उसे गिरफ्तारी से बचाने और मामले को निपटाने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता मलिक ने यह भी आरोप लगाया था कि दरोगा ने धमकी दी थी कि यदि राशि नहीं दी गई, तो उनके परिवार के सभी सदस्यों को जेल भेज दिया जाएगा।
Police post incharge arrested : भ्रष्टाचार निरोधक संगठन दल के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी दरोगा पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद दल ने शिकायतकर्ता को पैसे के साथ भेजा और इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया।
भाजपा ‘दरारवादी’ और ‘हृदयहीन’ पार्टी : अखिलेश
3 hours ago