Police post in-charge arrested red handed taking bribe

Police post incharge arrested : पुलिस चौकी प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, गिरफ्तारी से बचाने के लिए मांगे थे पैसे 

Police post incharge arrested : बरेली में एक पुलिस चौकी के प्रभारी को एसीबी ने कथित तौर पर 50 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 07:52 PM IST
,
Published Date: January 7, 2025 7:50 pm IST

बरेली : Police post incharge arrested : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पुलिस चौकी के प्रभारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

यह भी पढ़ें : IPS Amit Kumar News: छत्तीसगढ़ पुलिस के ADG इंटेलिजेंस का दिल्ली में सम्मान.. गृहमंत्री अमित शाह के हाथों राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, जानें कौन हैं अमित कुमार..

Police post incharge arrested : शिकायतकर्ता जीशान मलिक ने पुलिस को बताया कि उसके भाई और चाचा के खिलाफ एक मामला दर्ज है। मलिक ने बताया कि भुडिया कॉलोनी पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक दीप चंद ने उसे गिरफ्तारी से बचाने और मामले को निपटाने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता मलिक ने यह भी आरोप लगाया था कि दरोगा ने धमकी दी थी कि यदि राशि नहीं दी गई, तो उनके परिवार के सभी सदस्यों को जेल भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Jhansi Viral Video : शव को पोस्टमार्टम के लिए घसीट कर ले गए कर्मचारी, मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो हुआ वायरल 

Police post incharge arrested : भ्रष्टाचार निरोधक संगठन दल के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी दरोगा पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद दल ने शिकायतकर्ता को पैसे के साथ भेजा और इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers