UP News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया ढेर

UP News : जौनपुर जिले में हत्या और लूट की विभिन्न वारदात में शामिल एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया है।

  •  
  • Publish Date - June 5, 2024 / 12:42 PM IST,
    Updated On - June 5, 2024 / 12:42 PM IST

जौनपुर : UP News :  उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां हत्या और लूट की विभिन्न वारदात में शामिल एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया है।मारे गये बदमाश पर हत्या, लूट और डकैती समेत विभिन्न जघन्य अपराधों के आरोप में कुल 28 मुकदमे दर्ज थे।

यह भी पढ़ें : World leaders congratulate Modi: विश्व भर के नेता दे रहे हैं PM मोदी को जीत बधाई.. सभी को उम्मीद ‘तीसरी पारी में मजबूत होंगे भारत से रिश्तें’

पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश खेतासराय इलाके में टहल रहे हैं। पुलिस ने तलाश शुरू की तभी दो बदमाशों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाते हुए भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस सिंह मारा गया। शर्मा ने बताया कि सिंह पर जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या और मुंबई में हत्या, लूट और डकैती के 28 मामले दर्ज थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp