Lawyers thrashed in Hapur: हापुड़। नेशनल हाइवे 9 पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने जा रहे वकीलों से पुलिसकर्मियों की भिड़ंत हो गई। कहासुनी होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष समेत 6-7 वकील घायल होने की खबर है। इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। घटना के बाद पश्चिमी यूपी के अधिकतर बार एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया है। वेस्ट यूपी के वकील हड़ताल पर रहेंगे।
Lawyers thrashed in Hapur: जानकारी के मुताबिक वकील तहसील चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। फिर राहगीरों और पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। कुछ वकील, पुलिसकर्मी और राहगीर चोटिल हुए हैं। सभी का मेडिकल कराया गया है। हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि शांतिपूर्ण और निहत्थे लौट रहे वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आगे उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जब तक पुलिसवाले निलंबित नहीं होंगे, अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी।
Lawyers thrashed in Hapur: बता दें 26 अगस्त को कार सवार महिला वकील प्रियंका त्यागी अपने पिता के साथ जा रही थीं। रास्ते में सिपाही मोहित से साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई। एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें प्रियंका सिपाही की नेमप्लेट नोंचती दिखी थीं। सिपाही ने वकील के खिलाफ केस दर्ज कराया था। वकीलों ने सोमवार को सीओ सिटी को ज्ञापन देकर FIR रद्द करने की मांग की थी। इसी क्रम में हापुड़ बार एसोसिएशन के सैकड़ों वकीलों ने मंगलवार को नेशनल हाइवे 9 पर जाम लगा दिया।
यूपी के हापुड़ में वकीलों का हाल. pic.twitter.com/FbUrlgsqsW
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 29, 2023
ये भी पढ़ें- Employees Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, लेकिन इस महीने कटेगा वेतन, जानें वजह
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
New Year 2025 In Ayodhya: नए साल के पहले दिन…
10 hours agoसीतापुर में तालाब में दो बच्चे डूबे
12 hours agoएक ही घर की पांच महिलाओं की हत्या मामले में…
13 hours ago