Police constable shot himself, died during treatment

Constable Shot Himself : पुलिस कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, इस वजह से दिया घटना को अंजाम

Constable Shot Himself : थाना रबूपुरा में तैनात एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2024 / 03:49 PM IST
,
Published Date: September 22, 2024 3:49 pm IST

लखनऊ : Constable Shot Himself : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां थाना रबूपुरा में तैनात एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते समय हुए झगड़े के बाद गांव मोहम्मदपुर के पास थाने की जीप में सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Nyay Yatra: राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस निकालेगी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा, सरकार की विफलताओं को करेंगे उजागर 

पत्नी ने पुलिस को दी जानकारी

Constable Shot Himself : पुलिस के मुताबिक उसकी पत्नी ने इस घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कांस्टेबल काफी दिनों से पारिवारिक समस्याओं को लेकर तनाव में था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन 3) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि, 21 सितंबर की देर रात को कांस्टेबल अंकुर राठी (28) थाना प्रभारी की जीप में तेल डलवाने के लिए ग्राम मोहम्मदपुर जीप लेकर अकेले गए थे। इसी बीच उनकी पत्नी का वीडियो कॉल आया, वीडियो कॉल के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद अंकुर ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।

यह भी पढ़ें : Murder for tobacco in UP: तंबाकू की पुड़िया देने से किया इंकार तो कर दी बेदर्दी से हत्या.. तीन हत्यारों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम

पारिवारिक कलह से परेशान था मृतक

Constable Shot Himself : उन्होंने बताया कि, अंकुर की पत्नी ने थाना प्रभारी को इस घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो अंकुर जीप में लहूलुहान अवस्था में मिला। अत्यंत गंभीर हालत में अंकुर को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान देर रात को अंकुर की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना रबूपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि कांस्टेबल अंकुर राठी पारिवारिक कलह से परेशान थे। वह 2016 बैच का कांस्टेबल था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp