पुलिस ने गोवंश तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, आठ व्यक्ति गिरफ्तार, 85 गोवंश बरामद

पुलिस ने गोवंश तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, आठ व्यक्ति गिरफ्तार, 85 गोवंश बरामद

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 07:03 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 07:03 PM IST

भदोही (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) भदोही पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बुधवार को एक नियमित जांच के दौरान दो वाहनों को पकड़ा और जिनमें 85 मवेशियों की कथित तौर पर तस्करी की जा रही थी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों के अनुसार गोवंश की तस्करी करने वाले संदिग्ध गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की औराई थानाक्षेत्र में बुधवार तड़के दो कंटेनर को बाबू सराय के पास रोका गया जिस पर ‘‘डाक वाहन’’ लिखा था।

प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया की बंद बड़े कंटेनर से अचानक खड़खड़ाहट की आवाज़ सुनकर उसे खोला गया तो एक कंटेनर से 55 और दूसरे से 35 गोवंश को क्रूरता से बांधा हुआ पाया गया।

उन्होंने बताया इस दौरान एक कंटेनर को लेकर उस समय भागने की कोशिश की गई जब उसमें से गोवंश को उतारा जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस के दलों ने 10 किलोमीटर तक पीछा करके कोठरा गांव के पास गो तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया और सभी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया की पूछताछ में संदिग्धों ने बताया की वे पशुओं को बिहार के डेहरीऑनसोन से लेकर कानपुर और उन्नाव में बेचने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति बागपत, मेरठ, अमरोहा और मुरादाबाद जिलों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी के विरुद्ध मामला दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र अमित

अमित