PM Modi's Visit Ayodhya

PM Modi’s Visit Ayodhya : 30 दिसंबर को रामलला की नगरी जाएंगे पीएम मोदी, अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

PM Modi's Visit Ayodhya : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 30 दिसंबर को देश की जनता को समर्पित हो जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: December 22, 2023 / 02:32 PM IST
,
Published Date: December 22, 2023 2:32 pm IST

PM Modi’s Visit Ayodhya : अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। कई दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण भेज दिया गया है। तो वहीं पीएम मोदी 30 दिसंबर को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निरीक्षण करेंगे। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। देश दुनिया से लाखों लोगों का अयोध्या में जमावड़ा लगेगा। उससे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 30 दिसंबर को देश की जनता को समर्पित हो जाएगा।

read more : Ayodhya Trains Schedule : रामलला के दर्शन करने जा रहे भक्तों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर चलेंगी 18 जोड़ी ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल.. 

PM Modi’s Visit Ayodhya : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 दिसंबर को अयोध्या आगमन कार्यक्रम निश्चित हो गया है। हालांकि, अभी प्रधानमंत्री के आने और जाने का समय निर्धारित नहीं है लेकिन, यह तय है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से दिल्ली के लिए जाने वाली फ्लाइट को रवाना करेंगे। यह फ्लाइट 11:20 बजे दिल्ली से अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद अयोध्या से वापस इसे दिल्ली रवाना किया जाएगा।

रेलवे स्टेशन से वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

अयोध्या में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट को जहां बनाकर पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। अब साज सज्जा का काम चल रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने को लेकर रेल मंत्रालय भी तैयारी में जुटा है। संभावना जताई जा रही है कि 30 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे।

 

बता दें कि अयोध्या आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। जनसभा के माध्यम से जहां पीएम मोदी अयोध्या में मंदिर निर्माण समेत विभिन्न विकास योजनाओं को जनता के सामने लाएंगे।

पीएम मोदी अयोध्या को देंगे कई और सौगातें

वहीं प्रधानमंत्री अयोध्या को कई और सौगातें भी दे सकते हैं। प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। एयरपोर्ट पर ही एक बड़ी जनसभा की तैयारी है, जिसमें लगभग दो लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए स्थानीय पार्टी नेता जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers