प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: February 26, 2022 10:55 am IST

वाराणसी (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 27 फरवरी को जिले के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की वाराणसी ईकाई के अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ पदाधिकारियों के साथ संवाद कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे। इसमें करीब 20 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसमें हर बूथ से छह कार्यकर्ता भाग लेंगे।

राय ने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से शहर के पुलिस लाइन तक हेलीकॉप्टर से आएंगे, जहां से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान जाएंगे।

 ⁠

भाषा सं. प्रशांत गोला

गोला


लेखक के बारे में