PM मोदी ने कपिलदेव, सचिन तेंदुलकर समेत इन नामचीन क्रिकेट हस्तियों से की मुलाकात, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मॉडल का निरीक्षण किया

pm modi visit in varanasi: इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से बातचीत भी की। जिसमें कपिलदेव, रविशास्त्री, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर समेत कई नामी हस्ती शामिल रहे।

  •  
  • Publish Date - September 23, 2023 / 05:23 PM IST,
    Updated On - September 23, 2023 / 05:26 PM IST

pm modi visit in varanasi: वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मॉडल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से बातचीत भी की। जिसमें कपिलदेव, रविशास्त्री, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर समेत कई नामी हस्ती शामिल रहे।

वाराणसी में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत 16 स्कूलों का उद्घाटन भी किया। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूली छात्रों से बातचीत की।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जी 20 समिट के जरिए भारत ने पूरी दुनिया में अपना झंडा गाड़ा है लेकिन उसमें काशी की सेवा विशेष है। जी 20 के लिए जो जो मेहमान काशी आए हैं वे इसे अपनी यादों में साथ लेकर गए हैं। मैं मानता हूं कि जी 20 की सफलता महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुई है। बाबा की कृपा से काशी अब विकास के अभूतपूर्व आयाम गढ़ रही है।” 2014 में जब मैं यहां आया था, तो मैंने जिस काशी की कल्पना की थी, विकास और विरासत का वो सपना अब धीरे-धीरे साकार हो रहा है।

read more:  Congress leader Antony’s wife video: कांग्रेस नेता एंटनी की पत्नी का वीडियो वायरल, बेटे के भाजपा में शामिल होने को सही ठहराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय के तहत बनने वाले स्कूल के मॉडल का निरीक्षण किया।

वाराणसी में ‘नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “संसद में नारी शक्ति वंदन जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद मैं सबसे पहले काशी में आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में आप हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। कुछ ही समय में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने वाला है। नारी शक्ति वंदन अधिनियिम ने इसबार दुर्गा पूजा के उत्साह को और भी कई गुना बढ़ा दिया है। इस कानून से देश के महिला विकास के लिए रास्ते खुलेंगे, लोक सभा और विधान विधान में महिलाओं की उपलब्धि बढ़ेगी। मैं इसके लिए देश भर की मताओं-बहनों को काशी की पवित्र धरती से बधाई देता हूं।”

read more: iPhone 15 की डिलवरी में देरी होने पर ग्राहक और दुकानदार के बीच जमकर चले लात घूसे..वायरल हो रहा वीडियो 

वाराणसी में ‘नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “3 दशकों से ये कानून लटका हुआ था। लेकिन आज ये आपकी ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसका समर्थन करना पड़ा, जो पहले इसका भरपूर विरोध करते थे।”