भदोही, दो दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही में छह से आठ दिसंबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भारत सहित नौ देशों से 800 महिला और पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
चैंपियनशिप की आयोजक ‘गुजुरियो कराटे डू फेडरेशन ऑफ इण्डिया’ के अध्यक्ष डी एम सिंह गहरवार ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के प्रेम बहादुर सिंह इंटर कालेज के इनडोर स्टेडियम में होने वाली इस चैंपियनशिप का उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव करेंगे, जबकि प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
गहरवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के 17 राज्यों से 400 खिलाड़ी, कज़ाकिस्तान के 16 खिलाड़ी , श्रीलंका के 16 खिलाड़ी, दुबई के नौ खिलाड़ी, भूटान के 22 खिलाड़ी, मलेशिया के 27 खिलाड़ी, नेपाल के 40 खिलाड़ी, कुवैत के नौ खिलाड़ी और बांग्लादेश के 26 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
भाषा
सं, राजेंद्र, रवि कांत
रवि कांत