Delhi-Dehradun Expressway News: निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर गिरा पिलर, कई मजदूर मलबे में दबे, रेस्क्यू अभियान जारी

Delhi-Dehradun Expressway News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में र्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एक पिलर के गिरने से कई मजदूर मलबे

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 07:08 AM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 08:49 AM IST
Delhi-Dehradun Expressway News/ Image Credit: IBC24 X Handle

Delhi-Dehradun Expressway News/ Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना बड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है।
  • निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एक पिलर के गिरने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं।
  • स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

सहारनपुर: Delhi-Dehradun Expressway News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना बड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एक पिलर के गिरने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है, जबकि अन्य मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अभी तक कितने मजदूर घायल हुए हैं या कोई हताहत हुआ है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरी स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने की एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी.. भड़के शिवसेना के कार्यकर्ता, होटल और स्टूडियो में की तोड़फोड़