BJP MLA's brother murder in Pilibhit

BJP MLA brother murder in Pilibhit: भाजपा विधायक के भाई की पीट-पीटकर कर हत्या, गांव में बड़ी संख्या में तैनात की गई फोर्स

BJP MLA's brother murder in Pilibhit: आरोपियों ने परिवार के सदस्यों और विधायक के चचेरे भाई से मारपीट की। फूलचंद समेत आठ लोगों को इलाज के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 05:42 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 5:37 pm IST

पीलीभीत: BJP MLA’s brother murder in Pilibhit पीलीभीत में इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर दबंगो ने एक भाजपा विधायक के भाई की पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

जिले के घुंघचाई थाना क्षेत्र में दबंगों ने भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की शनिवार देर शाम पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दबंगों ने घर पर हमला कर पथराव शुरू कर दिया और फूलचंद की पोती को घसीट कर ले गए। आरोपियों ने परिवार के सदस्यों और विधायक के चचेरे भाई से मारपीट की। फूलचंद समेत आठ लोगों को इलाज के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई।

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक के अनुसार घुंघचाई थाना क्षेत्र के उदरा गांव में झगड़े में 70 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई। परिजनों की ओर से शिकायत मिली है जिसके आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।बाबूराम पासवान पूरनपुर विधानसभा से विधायक हैं।

दोनों पक्षों में पहले से रंजिश

BJP MLA’s brother murder in Pilibhit मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फूलचंद्र के पोते का तिलक समारोह था। घर में तमाम रिश्तेदार आए हुए थे। आरोप है कि पुरानी रंजिश की वजह से दूसरे पक्ष के लोग सुबह से गाली गलौज कर रहे थे। सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। शाम के समय यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान झगड़ा छुड़ाने गए फूलचंद की दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट पीटकर हत्‍या कर दी।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ (पूरनपुर) विशाल चौधरी ने मीडिया को बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

read more: मैं डोनाल्ड ट्रंप की असली औलाद…, अमेरिकी राष्ट्रपति की ‘पाकिस्तानी बेटी’ का वीडियो वायरल 

read more: छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन, 10,000 माई भारत यूथ वालंटियर्स के साथ पदयात्रा में शामिल होंगे डॉ. मनसुख मांडविया 

 
Flowers