केरल। NIA raids: तिरुवनंतपुरम में PFI ने आज NIA के छापेमारी के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। बंद का समर्थन कर रहे लोगों ने एक ऑटो-रिक्शा और एक कार को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, मुन्ना बजरंगी गिरोह के सदस्य गिरफ्तार हुए। (22.09) डीके शाही (CO, STF)ने बताया, “मुठभेड़ में रवि यादव (कुख्यात अपराधी) घायल हुआ है, इसके 3 अन्य साथी गिरफ्तार हुए हैं। ये लोग बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यहां आए थे।”