लखनऊ: Mahakumbh 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले रविवार को करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में डुबकी लगाई। रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान कि मुताबिक, पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और बड़ी संख्या में साधु-संत अनुष्ठान करने और डुबकी लगाने के लिए संगम पर एकत्र हुए हैं। इस महाकुंभ में भारत ही नहीं विदेशों से लोग शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। दुनिया की सबसे अमीर महिला ने कुंभ स्नान किया।
Mahakumbh 2025 सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि पिछले दो दिनों (शनिवार और रविवार) में 85 लाख से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया। अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष महाकुम्भ में 45 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जो इसे इतिहास का सबसे बड़ा समागम बना देगा। महाकुंभ में पहला अमृत स्नान (शुभ स्नान) मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को निर्धारित है और इस दौरान सभी अखाड़े निर्धारित क्रम में अपने अनुष्ठानिक स्नान करेंगे।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 ‘शाही स्नान’ के साथ शुरू हो रहा है।
इस अवसर पर विदेशी श्रद्धालुओं के एक समूह ने भी पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/cqG2LlpQZo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025
महाकुंभ शुरू होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा, ‘पौष पूर्णिमा की बधाई। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है।’ मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व।’ वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है।