गाजियाबाद : BJP candidate Assault Video : देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोगों को गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग का विरोध करते हुए देखा जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में सांसद प्रत्याशी अतुल गर्ग और कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा सहित गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष से धक्का-मुक्की और मारपीट की जा रही है। भाजपा प्रत्याशी और महानगर अध्यक्ष पर बुजुर्गों से बदत्तमीजी करने का आरोप लगा है।
BJP candidate Assault Video : बताया जा रहा है कि, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग धौलाना विधानसभा में विधायक धर्मेश तौमर के बुलावे पर गए थे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, महानगर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित अन्य लोग थे।
इस बीच धौलाना में भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने अतुल गर्ग का विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट भी शुरू हो गई। भाजपा प्रत्याशी से हो रहे धक्का-मुक्की और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि जनरल वीके सिंह का टिकट कटने के बाद ठाकुर समाज के प्रत्याशी को टिकट न देने पर भाजपा के ही कुछ नेता नाखुश हैं। जिसकी वजह से उन्होंने इस तरह का विरोध किया।
गाजियाबाद के लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष सजीव शर्मा की हुई जमकर पिटाई
धौलाना विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे थे प्रत्याशी अतुल गर्ग, दोनों नेताओं पर आरोप है ग्रामीण लोगों को धमकाने और गाली गलोच कर रहें थे।
आक्रोषित भीड़ नें कर दी पिटाई बताया जा रहा है… pic.twitter.com/oKIW9DeBOQ— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 29, 2024
BJP candidate Assault Video : हालांकि, बाद में भाजपा नेताओं द्वारा एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी के साथ धक्का-मुक्की की घटना को अफवाह बताया है। साथ ही भाजपा नेताओं ने ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है। बता दें कि पिछले दिनों गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने खुद चुनाव न लड़ने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया था। इसमें गाजियाबाद की जनता को धन्यवाद भी दिया था। जनरल वीके सिंह के पोस्ट डालने के कुछ ही देर बाद बीजेपी प्रत्याशियों की सूची आ गई थी। इसमें गाजियाबाद से अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया था।