TV Broken In Aligarh After India lost match: अलीगढ़। बीते दिन 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हुआ। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त देकर जीत हासिल की। जिसके बाद अलीगढ़ में टीम इंडिया की हार के बाद लोग बेहद नाराज दिखे। कुछ लोगों ने घर के बाहर टीवी तोड़कर टीम इंडिया के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि वह एक महीने से टीम इंडिया के विश्वकप लाने का इंतजार कर रहे थे।
TV Broken In Aligarh After India lost match: फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद वे बेहद नाराज हैं। उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। कई क्रिकेट प्रशंसकों की आंखों में आंसू तक नजर आए। रघुवीरपुरी के रहने वाले प्रदीप ने बताया कि तमन्ना थी कि इंडिया टीम जीतेगी। टीम इंडिया के मैच हारने से 140 करोड़ देशवासियों को बड़ा धक्का लगा है। बहुत दुख हुआ है। प्रदीप ने बताया कि हमें हार से गहरा धक्का लगा है।
TV Broken In Aligarh After India lost match: स्थानीय निवासी विनोद पांडेय ने बताया कि भारत के खिलाड़ी बहुत मेहनती और मजबूत है, लेकिन फिर भी हार को बर्दाश्त करना पड़ेगा। स्थानीय निवासी सचिन ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बहुत रोमांचक था लेकिन भारत का दुर्भाग्य रहा कि वह जीत नहीं पाई। उन्होंने कहा कि इंडिया पूरे 10 मैच जीती है? उम्मीद थी कि टीम इंडिया 11वां मैच भी जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया की हार से काफी निराशा हाथ लगी। इस वजह से ही टीवी तोड़ दिया. टीम इंडिया की हार निराश हैं।
ये भी पढ़ें- Earthquake in Maharashtra: महाराष्ट्र के हिंगोली की डोली धरती, तड़के सुबह महसूस हुए झटके, 3.5 रही तीव्रता
मेरठ में सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की…
12 hours agoलापता व्यक्ति का शव बरामद, दो हत्यारोपी गिरफ्तार
12 hours agoSex racket in massage parlour : मसाज पार्लर में चल…
12 hours ago