अयोध्या में प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती में पीडीए की सिर्फ 20 प्रतिशत हिस्सेदारी : अखिलेश यादव

अयोध्या में प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती में पीडीए की सिर्फ 20 प्रतिशत हिस्सेदारी : अखिलेश यादव

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 01:08 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 01:08 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

लखनऊ, 24 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती में पक्षपात का आरोप लगाते हुए दावा किया कि जो पीडीए संख्या में 90 प्रतिशत है उसकी अयोध्या जिले (के प्रशासनिक महकमे) में हिस्सेदारी केवल 20 प्रतिशत है।

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभाक्षेत्र में पांच फरवरी को उपचुनाव है। इस सिलसिले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

सपा प्रमुख ने योगी की चुनावी जनसभा के कुछ घंटे पहले ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

यादव ने लिखा, “भाजपा राज में पक्षपात का उल्टा गणित है : जो पीडीए समाज में 90 प्रतिशत है, अयोध्या में प्रशासनिक नियुक्तियों में उस पीडीए की हिस्सेदारी केवल 20 प्रतिशत के करीब है।”

उन्होंने यह भी लिखा, “और जिनकी संख्या 10 प्रतिशत है, उन प्रभुत्ववादियों को प्रशासनिक पदों पर 80 प्रतिशत नियुक्तियाँ मिली हुई हैं। और कुछ नहीं कहना है।”

सपा प्रमुख ने इसी पोस्ट में अयोध्या में प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती का एक ‘स्केच’ भी साझा किया जिसमें कुल 13 पदों में तीन पदों पर पीडीए के लोगों की तैनाती का ज़िक्र है।

इसके पहले पिछले शुक्रवार को यादव ने अपने ‘एक्स’ खाते पर अयोध्या में तैनात पुलिस अधिकारियों के ब्योरे का एक ‘स्केच’ साझा किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कुल 19 पुलिस अधिकारियों में सिर्फ तीन पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) अधिकारी हैं।

सपा के अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट रिक्त हुई । प्रसाद 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से निर्वाचित हुए थे। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिये पांच फरवरी को मतदान है और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारकर समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है, जो ‘इंडिया’ गठबंधन का एक घटक दल है।

भाषा आनन्द मनीषा राजकुमार

राजकुमार