पल्लवी पटेल ने दलित सांसद के घर पर हमले का विरोध किया

पल्लवी पटेल ने दलित सांसद के घर पर हमले का विरोध किया

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 03:24 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 03:24 PM IST

लखनऊ, 28 मार्च (भाषा) अपना दल (कमेरावादी) की नेता एवं समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पल्लवी पटेल ने आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हमले के खिलाफ बृहस्पतिवार को धरना प्रदर्शन किया।

पल्लवी पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन चौक स्थित डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा के समीप एकत्रित हुईं और इसके बाद वे सभी विधानसभा की ओर बढ़े। हालांकि, पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के पास उन्हें रोक दिया।

पुलिस ने कहासुनी के बाद पल्लवी पटेल और करीब 200 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में पटेल ने कहा, ‘‘दलित सांसद के घर पर हमला लोकतंत्र पर हमला है और यह कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य की विफलता का स्पष्ट संकेतक है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं लोगों का महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की जा रही हैं।

पटेल ने रामजी लाल सुमन की अनुपस्थिति में उनके आवास पर हमले को गहरी साजिश करार देते हुए इसे कानून, संविधान और डॉक्टर बीआर आंबेडकर की विचारधारा पर हमला बताया।

उन्होंने हमलावरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धारा लगाने और हिंसा में करणी सेना की कथित भूमिका के लिए उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसकी समीक्षा करने की मांग की।

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राज्यसभा सांसद कथित तौर पर यह कहते हुए दिखे कि राणा सांगा एक गद्दार था, जो इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को लाया था। राणा सांगा या संग्राम सिंह 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे।

इस बयान का विरोध करते हुए करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बुधवार को यहां हरि पर्वत चौराहा के पास सांसद के मकान में तोड़फोड़ की।

भाषा सं. राजेंद्र सुरेश

सुरेश