लखनऊ : Chicken Murder Case : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पिपरी थाना क्षेत्र के जावै गांव में मुर्गे की हत्या से नाराज मालिक थाने पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाई। मिली जानकारी के अनुसारी, जवई गांव के रहने वाले शिवराम का मुर्गा चरने के लिए पड़ोसी घनश्याम के कचरे के ढेर पर चला गया। इससे गुस्सा होकर घनश्याम ने मुर्गे को पीट-पीटकर मार डाला। जब शिवराम को यह बात पता चली, तो वे मौके पर पहुंचे और मरे हुए मुर्गे को देखकर रो पड़े।
घनश्याम से जवाब मांगने पर उसने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि कथित तौर पर शिवराम की पिटाई भी कर दी। इससे परेशान होकर शिवराम अपने मरे हुए मुर्गे को लेकर पिपरी थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
Chicken Murder Case : घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी अतुल रंजन तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी पक्ष को भी चौकी बुलाया गया है। उचित जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जानकारों के मुताबिक, धारा 429 के तहत किसी पालतू जीव, जिसकी कीमत ₹50 से अधिक हो, को नुकसान पहुंचाना अपराध है। दोषी पाए जाने पर आरोपी को पांच साल तक की सजा हो सकती है।
Chicken Murder Case : मुर्गे की हत्या को लेकर थाने में शिकायत ने गांव में हलचल मचा दी है। लोग शिवराम के अपने मुर्गे के प्रति प्रेम और इस घटना को लेकर हैरानी जता रहे हैं। अब देखना यह है कि जांच में क्या निकलता है और आरोपी पर क्या कार्रवाई होती है।
#यूपी में घर के बाहर टहल रहे मुर्गे को पड़ोसी ने मारी थी ईंट, पड़ोसी के ईंट मारने से मुर्गे की हुई थी मौत, #कौशाम्बी में मुर्गे के हत्यारे को सजा दिलाने चौकी पहुंचा युवक !!
आरोपी के घर शिकायत करने पर युवक को पीटा, गांव वालों ने बीच बचाव कर मामले को कराया शांत !!
पीड़ित युवक मृत… pic.twitter.com/Eh2ov90OGE— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP
(@ManojSh28986262) November 17, 2024