सरकार विरोधी नारेबाजी और निजी तौर पर प्रैक्टिस के आरोप में अस्थि रोग विशेषज्ञ निलंबित

सरकार विरोधी नारेबाजी और निजी तौर पर प्रैक्टिस के आरोप में अस्थि रोग विशेषज्ञ निलंबित

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 01:18 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 01:18 PM IST

बलिया,(उप्र) 28 सितंबर (भाषा) सरकार विरोधी नारेबाजी और निजी तौर पर प्रैक्टिस करने के आरोप में बलिया जिला अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ को निलंबित कर दिया गया है। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के अनुसार जिला अस्पताल में डॉक्टर गौरव राय को निजी तौर पर प्रैक्टिस करने, औचक निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट से अभद्र व अमर्यादित व्यवहार करने, सरकार विरोधी नारा लगाने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

बलिया के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ओजस्वी राज ने निलंबन की पुष्टि की है।

नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र कांत द्विवेदी ने 29 अगस्त को जिला मुख्यालय के हॉस्पिटल रोड स्थित एक नर्सिंग होम पर छापा मारा, जहां जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ राय निजी तौर पर प्रैक्टिस करते हुए पाए गए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर राय छापेमारी के बाद द्विवेदी के साथ अभद्र व अमर्यादित व्यवहार करते दिख रहे हैं।

भाषा सं आनन्द

जोहेब

जोहेब