पूर्व राज्य मंत्री समेत 5 आरोपियों को सरेंडर का आदेश, इस मामले में विशेष अदालत में हुई सुनवाई

Order to surrender to former state minister and BJP leader, 5 more: पूर्व राज्य मंत्री समेत 5 आरोपियों को सरेंडर का आदेश, इस मामले में विशेष अदालत में हुई सुनवाई

  •  
  • Publish Date - November 29, 2022 / 01:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

बलिया : UP Murder of student leader : बलिया जिले की एक अदालत ने एक छात्र नेता की हत्या के प्रयास के नौ साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आनन्द स्वरूप शुक्ला सहित पांच आरोपियों को दो दिसंबर को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है।

Read More : प्रोफेसर ने ‘आतंकवादी कसाब’ से की छात्र की तुलना, वीडियो सामने आने पर हुई कार्रवाई, हुआ निलंबित

छात्र नेता के अधिवक्ता दिनेश तिवारी ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय सांसद-विधायक अदालत (एमपी-एमएलए कोर्ट) के विशेष न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने मंगलवार को सुधीर ओझा के मुकदमे में पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला सहित पांच आरोपियों को दो दिसम्बर को अदालत में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के सतीश चन्द्र महाविद्यालय में 15 जनवरी 2013 को छात्र नेता सुधीर ओझा की हत्या का प्रयास करते हुए चाकू से हमला किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें