Akhilesh on UP BJP: यूपी भाजपा में घमासान! अब तो विपक्षी नेता भी ले रहे मजे, अखिलेश ने इस नेता को बताया मोहरा, कहा- वो तो दिल्ली के वाईफाई…

यूपी भाजपा में घमासान! अब तो विपक्षी नेता भी ले रहे मजे, Opposition leaders are also having fun over the tussle in UP BJP

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 03:00 PM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 03:00 PM IST

लखनऊः Akhilesh on UP BJP उत्तर प्रदेश भाजपा में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। प्रदेश में लगातार बीजेपी के तमाम विधायकों और पदाधिकारियों मुलाकातों और बैठकों का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश की सियासी उठापटक पर विपक्षी दलों के लीडर्स भी चुटकी लेना शुरू कर दिए हैं। इसी बीच अब इसे लेकर सपा नेता अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश ने तो केशव प्रसाद को दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड तक कह दिया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली का मोहरा बन गए हैं। वो दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बन गए हैं। क्या सरकार ऐसे चलेगी? दिल्ली वाले किसी से मिलते हैं, तो अब लखनऊ वाले भी लोगों से मिलने लगे हैं।

Read More : इस भारतीय खिलाड़ी ने पहन ली इंग्लैंड की जर्सी, अचानक छोड़ दिया Team India का साथ? कभी नहीं होगी वापसी

Akhilesh on UP BJP इधर, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 100 लाओ औप सरकार बनाओ। मॉनसून ऑफर अभी भी जारी है। हमारा ऑफर सार्वजनिक है। बीजेपी से जो लाए, वो सरकार बनाए। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये बात जिम्मेदारी से कही है।” वहीं एसपी सासंद राम गोपाल यादव ने बीजेपी के इंटर्नल पॉलिटिक्स पर बयान देते हुए कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है। हालांकि, प्रशासन पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। जब भ्रष्टाचारी सरकार होगी, तभी अधिकारी आरोप लगाए जाते हैं। नीचे से ऊपर तक सिर्फ भ्रष्टाचार है और कुछ नहीं।

Read More : Today Live News & Update 26 July 2024: ‘मैंने सुना है कि मौर्य जी ‘मोहरा’ हैं, वह दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड है..’ सपा प्रमुख ने कसा तंज

पलटवार में केशव ने कह दी ये बात

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के द्वारा किए गए तंज पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव बीजेपी को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह एसपी को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। बीजेपी 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा और खिलता रहेगा।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp