लखनऊः Akhilesh on UP BJP उत्तर प्रदेश भाजपा में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। प्रदेश में लगातार बीजेपी के तमाम विधायकों और पदाधिकारियों मुलाकातों और बैठकों का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश की सियासी उठापटक पर विपक्षी दलों के लीडर्स भी चुटकी लेना शुरू कर दिए हैं। इसी बीच अब इसे लेकर सपा नेता अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश ने तो केशव प्रसाद को दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड तक कह दिया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली का मोहरा बन गए हैं। वो दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बन गए हैं। क्या सरकार ऐसे चलेगी? दिल्ली वाले किसी से मिलते हैं, तो अब लखनऊ वाले भी लोगों से मिलने लगे हैं।
Akhilesh on UP BJP इधर, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 100 लाओ औप सरकार बनाओ। मॉनसून ऑफर अभी भी जारी है। हमारा ऑफर सार्वजनिक है। बीजेपी से जो लाए, वो सरकार बनाए। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये बात जिम्मेदारी से कही है।” वहीं एसपी सासंद राम गोपाल यादव ने बीजेपी के इंटर्नल पॉलिटिक्स पर बयान देते हुए कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है। हालांकि, प्रशासन पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। जब भ्रष्टाचारी सरकार होगी, तभी अधिकारी आरोप लगाए जाते हैं। नीचे से ऊपर तक सिर्फ भ्रष्टाचार है और कुछ नहीं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के द्वारा किए गए तंज पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव बीजेपी को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह एसपी को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। बीजेपी 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा और खिलता रहेगा।”
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “मेरे पास पूरी फाइल है, बीजेपी के लोग ही कानून व्यवस्था खराब कर रहे हैं….10 साल रह कर इन्होंने हर व्यवस्था, हर विभाग बर्बाद कर दिया।..मैंने सुना है कि (केशव प्रसाद) मौर्य जी ‘मोहरा’ हैं। वह दिल्ली के वाईफाई… pic.twitter.com/jzRF1ui3tJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024