ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 29 गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 29 गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 08:12 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) गोरखपुर शहर में एक अपार्टमेंट परिसर में चल रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शहर में मेडिकल कॉलेज रोड के पास स्थित जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट परिसर में चल रहे एक ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

उन्होंने बताया कि मऊ पुलिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार को छापेमारी कर 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरोह पिछले छह महीनों से अपार्टमेंट परिसर में किराए के चार फ्लैट से फर्जी ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल चला रहा था।

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लैपटॉप, 100 स्मार्टफोन और 150 सिम कार्ड जब्त किए। संदिग्धों में से अधिकांश बिहार और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उन्हें कथित तौर पर 18 हजार से 22 हजार रुपये के बीच मासिक वेतन पर नियुक्त किया गया था और वे आठ घंटे की शिफ्ट में काम करते थे।

पुलिस ने बताया कि वित्त मंत्रालय की वित्तीय खुफिया इकाई ने मऊ निवासी के खाते में 34 लाख रुपये के संदिग्ध लेनदेन को चिह्नित करने के बाद यह गिरोह प्रकाश में आया। उसे भिलाई निवासी अरविंद संचालित कर रहा था।

उन्होंने बताया कि अरविंद ने जेमिनी पैराडाइज में तीन अन्य फ्लैट भी किराए पर लिए थे, जिसमें चिकित्सक और व्यवसायी समेत अन्य लोग रहते हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिनव त्यागी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बरामदगी की पुष्टि की। मऊ पुलिस ने आगे की जांच के लिए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

परिसर में रहने वाले निवासियों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपार्टमेंट में देर रात तक असामान्य गतिविधियों को देखने के बावजूद अवैध गतिविधियों से अनजान थे। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष