अमेठी (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले में पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात मुंशीगंज मार्ग पर सराय खेमा गांव के पास हुई।
थाना मुंशीगंज के प्रभारी निरीक्षक शिवा कांत त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान छोटे लाल (25) और घायलों की अरविंद और मनोज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।
त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधि कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र वैभव खारी
खारी