कौशांबी (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) कौशांबी जिले के कड़ा धाम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक जीप के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने पर उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव के पास आज सुबह घने कोहरे के बीच एक जीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में राजेंद्र प्रसाद (60), अशोक कुमार, ठाकुर और राज भवन नामक व्यक्ति घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
भाषा सं. सलीम संतोष
संतोष