कौशांबी (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बारात में मनपसंद गाना बजाने के विवाद में लड़की पक्ष के लोगों एवं बारातियों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव निवासी दिरगज सरोज की बेटी की सोमवार की रात शादी थी तथा बारात जिले के चरवा थाना क्षेत्र के पकसराई गांव से आई थी।
उन्होंने बताया कि बारात में द्वार पूजन के दौरान मनपसंद गाना बजाने को लेकर लड़की पक्ष के लोगों और बारातियों में विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें लड़की पक्ष के बबलू (32) और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।
श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय बबलू की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि रोहित का मूरतगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मामले में तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान