बलिया में डंपर से टकराने के बाद कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

बलिया में डंपर से टकराने के बाद कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 02:15 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 02:15 PM IST

बलिया, 13 मार्च (भाषा) बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड परसिया गांव के पास डम्पर से टकराने के बाद एक कार के खाई में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, कार लोगों को लेकर बलिया से बैरिया की ओर जा रही थी, तभी बुधवार रात करीब नौ बजे बलिया-बैरिया राजमार्ग पर सामने से आ रहे डम्पर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार सड़क से उतरकर खाई में पलट गई।

एक अधिकारी ने बताया कि उनकी मदद के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बृहपतिवार को बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र पटेल (32) को मृत घोषित कर दिया तथा उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं जफर मनीषा नोमान

नोमान