देवरिया में कार के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से एक की मौत

देवरिया में कार के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से एक की मौत

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 02:31 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 02:31 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 19 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सलेमपुर के पास शराब की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही एक कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और अवैध शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे उस वक्त हुई जब पुलिस से बचने के लिए तेज गति से जा रही कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात सुचारू करने के लिए क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया गया।

अधिकारी के अनुसार कार चालक शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि सलेमपुर पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर नरेश शोभना

शोभना