बरेली में बस पेड़ से टकराई, एक यात्री की मौत, 13 घायल

बरेली में बस पेड़ से टकराई, एक यात्री की मौत, 13 घायल

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 05:29 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 05:29 PM IST

बरेली (उप्र)10 सितंबर (भाषा) दिल्ली से लखीमपुर खीरी जा रही एक निजी बस के यहां पेड़ से टकरा जाने के कारण हुए हादसे में 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह फतेहगंज पश्चिम के पास निजी डबल डेकर बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस एक पेड़ से टकरा गई।

बरेली जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान घनश्याम के तौर पर हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के रहने वाले घनश्याम गाजियाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान