गोरखपुर (उप्र), 15 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में घने कोहरे की वजह से बुधवार को एक कार गोल चक्कर से टकरा गई जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह घटना असुरन चौक के पास उस समय घटी जब तेज रफ्तार कार गोल चक्कर से टकरा गई जिससे कार में सवार अमीर लारी (35) की मौत हो गई। वह देवरिया जिले के निवासी थे।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस घटना में घायल पांच लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां अमीर लारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पार्थ शुक्ल नाम का एक व्यक्ति और एक महिला की हालत नाजुक है तथा उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया है। वहीं, जीत शाही और सिद्धार्थ शर्मा की स्थिति स्थिर है।
शाहपुर के थाना प्रभारी रंजीत तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि घने कोहरे के कारण कार चालक को गोल चक्कर नहीं दिखा जिससे कार सीधे गोल चक्कर से टकरा गई।
भाषा
सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत