गाजियाबाद (उप्र), 15 जनवरी (भाषा) लोनी बॉर्डर पुलिस थाना अंतर्गत संगम विहार कॉलोनी पुलिस चौकी के पास बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेल पटरी के पास पानी की एक टंकी के पास दो व्यक्तियों को घायल स्थिति में पाया, जिनकी पहचान लोनी के निवासी आरिफ और बदरपुर के रहने वाले नईम मोहम्मद के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि दोनों को लोनी में एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नई को मृत घोषित कर दिया, जबकि आरिफ का इलाज चल रहा है।
भाषा सं राजेंद्र जोहेब
जोहेब