कौशांबी जेल में मकर संक्रांति पर्व पर कैदियों ने सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाली पहल की

कौशांबी जेल में मकर संक्रांति पर्व पर कैदियों ने सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाली पहल की

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 10:28 PM IST

कौशांबी (उप्र), 14 जनवरी (भाषा) कौशांबी जिला काराग़ार में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाली एक अनूठी पहल के तहत कैदियों ने धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उनके मुताबिक, मुस्लिम कैदियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की।

जिला कारागार कौशांबी के अधीक्षक अजितेश कुमार ने बताया कि जेल में विभिन्न राज्यों आए 500 कैदी हैं और सभी क़ैदियों ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर अपने ऊपर गंगा जल छिड़का और अपनी कलाई पर कलावा बांधा।

उन्होंने कहा, “सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को प्रदर्शित करते हुए मुस्लिम कैदियों ने भी समारोह में भाग लिया। कैदियों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया, हवन पूजन में भाग लिया और आरती में शामिल हुए।”

कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का समापन कैदियों के बीच प्रसाद के रूप में पारंपरिक लड्डू और खिचड़ी के वितरण के साथ हुआ।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान