आगरा : Birth Anniversary Of Late. Atal Bihari Vajpayee : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सोमवार को यहां 100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सूचना विभाग ने शनिवार को बताया कि इन परियोजनाओं में बटेश्वर में 101 शिव मंदिरों के सौंदर्यीकरण के साथ ही घाटों का सौंदर्यीकरण शामिल है।
Birth Anniversary Of Late. Atal Bihari Vajpayee : मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर रविवार को दिन भर तैयारियां अंतिम चरण में चलती रहीं। विभाग के मुताबिक, आदित्यनाथ 25 दिसंबर को बटेश्वर में हेलीकॉप्टर से ब्रज के हवाई दर्शन सेवा की शुरूआत भी करेंगे। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वमी ने शनिवार को बटेश्वर पहुंचकर हेलीपैड पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। विभाग ने बताया कि ब्रज एयर सफारी में आगरा का ताजमहल व अन्य स्मारकों के अलावा गोवर्धन व मथुरा की हवाई परिक्रमा शामिल होगी तथा नए साल पर पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए आगरा, मथुरा व नोएडा तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। साल 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी की 25 दिसंबर को 100वीं जयंती है।