राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर स्थानीय लोगों ने कहा: ‘किसी ने तो यहां आने की जहमत उठाई’

राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर स्थानीय लोगों ने कहा: ‘किसी ने तो यहां आने की जहमत उठाई’

  •  
  • Publish Date - July 5, 2024 / 11:24 PM IST,
    Updated On - July 5, 2024 / 11:24 PM IST

(किशोर द्विवेदी)

फोटो के साथ

हाथरस (उप्र), पांच जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो जुलाई को मची भगदड़ में मारे गये लोगों के परिवारों से मिलने के लिए पहुंचे, जिन्हें देखकर विभव नगर इलाके में एक पार्क के बाहर बैठे 26 वर्षीय विनीत कुमार ने कहा ‘‘सब राजनीति करने में लगे हैं। अच्छा है कि किसी ने तो यहां आने की जहमत उठाई।’’

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा की तैयारी कर रहे कुमार ही सिर्फ ऐसा नहीं सोचते बल्कि कई युवाओं के दिलों में इस बात की टीस है।

शुभम भारती ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “अगर उनके यहां आने के की वजह पीड़ितों से मिलना है तो भी ठीक ही है। कम से कम कोई लोकप्रिय राजनीतिज्ञ तो विभव नगर में आया।”

महेन्द्र (26) ने कहा कि लोग राहुल को देखने के लिए उत्साहित थे।

सरकार नौकरी की तैयारी में जुटे महेन्द्र ने कहा, “हम भी वहां जाना चाहते थे लेकिन विभव नगर के आस-पास सुबह ही बैरीकेड लगा दिये गये।”

राहुल के दौरे से पहले इलाके के चारों ओर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था और शहर के प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।

विभव नगर में सभा स्थल ग्रीन पार्क की ओर जाने वाली सड़क पर हर कुछ मीटर पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे और कारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए अवरोधक लगाए गए थे जबकि मार्ग पर स्थित दुकानें राहुल के इलाके से जाने तक बंद रहीं।

लोग अपने घरों की छतों पर चढ़ गये थे और उनके साथ-साथ सुरक्षाकर्मी भी वहां मौजूद थे।

‘पीटीआई-भाषा’ संवाददाता ने कुछ सुरक्षाकर्मियों को घटनास्थल पर बारीकी से नजर रखते हुए देखा, जिनमें से कुछ के हाथों में दूरबीन थी।

हालांकि हर कोई राहुल गांधी के दौरे को लेकर उत्साहित नहीं था।

नवीपुर इलाके में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर दयाराम ने कहा कि सड़क बंद होने के कारण वह काम पर नहीं जा सके।

दयाराम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मैं लेबर चौक जाने के लिए विभव नगर से होकर जाता हूं। लेकिन आज इन सब के कारण मैं समय पर वहां नहीं पहुंच सका।”

उन्होंने कहा कि उनके जैसे राजमिस्त्री एक दिन के काम के 500 से 700 रुपये कमाते हैं लेकिन आज उन्हें दिहाड़ी नहीं मिली।

ग्रीन पार्क के आसपास बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी से अभिभूत दयाराम ने कहा कि उन्हें अभी इस बात पर फैसला लेना है कि वापस घर चले जाना चाहिए या फिर इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या हो रहा है।

राहुल गांधी के दौरे के बाद पार्क से पैदल-पैदल अपने घर लौटे 13 वर्षीय लड़के ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह स्कूल नहीं जा सका क्योंकि उसकी स्कूल वैन उसे लेने नहीं आ सकी।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस में मची भगदड़ के दौरान मारे गये लोगों के परिवारों से मुलाकात की। हादसे में 121 लोगों की जान चली गई थी।

उन्होंने इलाके के पार्क में परिवारों से बातचीत की और 30 मिनट बाद वहां से चले गए।

गांधी ने दौरे के दौरान कहा कि प्रशासन की ओर से चूक और गलतियां हुईं, जिनकी पहचान की जानी चाहिए।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतकों के परिवारों को बिना किसी देरी के अधिकतम मुआवजा देने का आग्रह किया।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र