Non-bailable warrant issued against film actress jaya prada: मुरादाबाद। फ़िल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ N. B. W वारंट यानि गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। यह वारंट मुरादाबाद की कोर्ट द्वारा जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि कोर्ट के सामने पेश नहीं होने पर न्यायालय ने यह वारंट जारी किया । इस मामले में मोहनलाल विश्नोई, विशेष लोक अभियोजक एमपी एमएलए कोर्ट ने अहम जानकारी दी है।
read more: फलस्तीन के झंडे का स्टीकर लगाने पर आजम पर लगे जुर्माने को पीसीबी ने माफ किया
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी । यह मुरादाबाद शहर के कटघर थाना क्षेत्र का मामला था, सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला समेत 6 लोग इस मामले में आरोपी हैं। जयाप्रदा के खिलाफ पूर्व में कई बार जमानती वारंट जारी किया गया था । लघु वाद न्यायालय पब्लिक M.P- M. L. A कोर्ट ने यह वारंट जारी किया है।