UP Police Bharti Exam 2024: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई पुलिस भर्ती परीक्षआ का पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा को रद्द घोषित कर दिया। सीएम ने कहा अगले 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा एसटीएफ द्वारा आरोपों की जांच की भी घोषणा की है। परीक्षा में हुई गड़बड़ी में दोषी पाए जाने पर आरोपियों को बख़्शा नहीं जाएगा। उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। ये पेपर प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ था या सेंटर से, यूपी एसटीएफ के सामने इस तरह के बड़े सवाल हैं जिसका जल्द ही खुलासा होगा।
UP Police Bharti Exam 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए ज्यादातर छात्र गरीब परिवार से आते है। इस पेपर के रद्द होने के बाद कई सैकड़ो करोड़ रुपए बर्बाद हुए है। जिसके चलते सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 6 महीने के अंरद दोबारा होने जा रही पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए छात्रों से दोबारा फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा परीक्षार्थी को को सेंटर तक जाने के लिए फ्री बस सर्विस भी उपलब्ध कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश में पुलिस सिपाही के 60 हजार 244 पदों के लिए परीक्षा में 50 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: एक साथ कई सिस्टम हुए सक्रिय, प्रदेश में मौसम लेने जा रहा करवट, देखें कैसा रहेगा आज का दिन
ये भी पढ़ें- Budh Gochar: बुध बनाएगा बिगड़े काम, तरक्की और धन लाभ के बन रहे योग, इन राशियों के जातकों को मिलेगा लाभ
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने…
44 mins ago