मुख्यमंत्री के भयमुक्त समाज के दावे में कोई दम नहीं- लाल बिहारी यादव

मुख्यमंत्री के भयमुक्त समाज के दावे में कोई दम नहीं- लाल बिहारी यादव

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 06:29 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 06:29 PM IST

भदोही (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने यहां एक कॉलेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना को लेकर शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भयमुक्त समाज के दावे में कोई दम नहीं है।

नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की 21 अक्टूबर को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पीड़ित परिवार को सांत्वना देने आए यादव ने पत्रकारों से कहा, “प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भयमुक्त समाज के दावे में खोखलापन है और उनकी बातों में कोई दम नहीं है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश के अपराधी या तो प्रदेश से बाहर हैं या जेल में हैं। अगर ऐसा है तो ये घटनाएं रुक क्यों नहीं रही हैं?”

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकारी प्रतिपक्ष की बात नहीं सुनते और खुद को “राजा” समझने लगे हैं, जबकि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए की वे लोकसेवक हैं।

यादव ने दावा किया, “हमने इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या को लेकर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से फोन पर बात करनी चाही तो मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया गया। प्रदेश में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।”

यादव ने कहा की प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या के तरीके को लेकर लगता है कि उनकी हत्या भाड़े के हत्यारों से कराई गई है।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान