उप्र : प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में दलितों के नौ घरों में लगी आग

उप्र : प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में दलितों के नौ घरों में लगी आग

उप्र : प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में दलितों के नौ घरों में लगी आग
Modified Date: April 26, 2025 / 01:06 am IST
Published Date: April 26, 2025 1:06 am IST

प्रतापगढ़, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में शुक्रवार शाम को दलितों के मोहल्ले में लगी आग में नौ घर जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अंतू थाना के प्रभारी अनंत पाल सिंह ने बताया, ‘‘आग लगने का कारण की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, दमकल विभाग और ग्रामीणों की मदद से हम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘आग में राकेश सरोज, रवींद्र सरोज, संजय सरोज, गोविंद सरोज, मोतीलाल सरोज, प्रदीप सरोज, धर्मदेव सरोज, राधेश्याम सरोज और राम समुझ के घर पूरी तरह जल गए।’’

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार, घरेलू सामान के अलावा आग में कई बकरियां भी जलकर मर गईं।

उप जिलाधिकारी नैन्सी सिंह ने कहा,‘‘मैंने राजस्व अधिकारी को नुकसान का गहन आकलन करने के निर्देश दिए हैं और स्थानीय राशन डीलर को प्रभावित परिवारों को तुरंत भोजन और आवश्यक आपूर्ति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।’’

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में