नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत, पति समेत चार घायल

नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत, पति समेत चार घायल

नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत, पति समेत चार घायल
Modified Date: March 10, 2025 / 10:22 pm IST
Published Date: March 10, 2025 10:22 pm IST

गोंडा, 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक नवविवाहिता की मौत हो गई, जबकि उसके पति समेत चार लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि यह हादसा कटरा-किशुनदास पुर मार्ग पर कोल्हमपुर स्थित माता मंदिर के पास हुआ।

 ⁠

सिंह के मुताबिक, परसपुर थाना क्षेत्र के धनावा गांव का रहने वाला रवि तिवारी अपनी पत्नी रागिनी (28), ससुर दिवाकर पांडेय और साले आशुतोष व अविरल के साथ अयोध्या दर्शन के लिए गया था।

उन्होंने बताया कि सोमवार को घर लौटते समय गैस सिलेंडर से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे खाई में गिर गई।

सिंह के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा।

उन्होंने बताया कि सीएचसी में डॉक्टरों ने रागिनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रवि और उसके साले को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

सिंह ने कहा कि हादसे में दिवाकर पांडेय को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में