ठंड में सड़क के किनारे लावारिस मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने बाल देखभाल केंद्र को सौंपा

ठंड में सड़क के किनारे लावारिस मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने बाल देखभाल केंद्र को सौंपा

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 09:27 PM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 09:27 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) गोरखपुर जिले में मंगलवार सुबह एक नवजात बच्ची सड़क के किनारे लावारिस हालत में मिली। पुलिस ने उसे बाल देखभाल केंद्र को सौंप दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि पिपीगंज-जसवाल मार्ग पर कनापार गांव के पास सड़क किनारे कपड़ों में लिपटी एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। उनके मुताबिक, ठंड से कांपती बच्ची की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों का ध्यान गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि तड़के करीब चार बजे सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अजीत यादव और कांस्टेबल नीमा यादव मौके पर पहुंचे।

उपनिरीक्षक ने बताया कि बच्ची को थाने ले जाया गया और बाद में बाल देखभाल केंद्र को सौंप दिया गया। केंद्र की केयरटेकर निधि त्रिपाठी ने बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद की, जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज किया।

डॉक्टरों ने पुष्टि की कि ठंड के कारण नवजात को हल्की परेशानी हुई, लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है।

अजीत यादव ने बताया कि बच्ची की मां की पहचान करने और नवजात को इस हालत में छोड़े जाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान