Jyoti Maurya case: SDM ज्योति मौर्य मामले में आया नया मोड़, बैकफुट पर आए पति आलोक, जांच कमेटी के सामने कह दी ये बात…

New twist in SDM Jyoti Maurya case: आलोक ने कहा है, 'मैं सोच-समझकर शिकायत वापस ले रहा हूं', उनके इस फैसले से ज्योति को बड़ी राहत मिली है, अब जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट कमिश्नर प्रयागराज को भेजेगी, इसके बाद शासन यह तय करेगा कि मामले में जांच करनी है या नहीं।

  •  
  • Publish Date - August 28, 2023 / 11:04 PM IST,
    Updated On - August 28, 2023 / 11:06 PM IST

New twist in SDM Jyoti Maurya case: प्रयागराज। बहुचर्चित ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) केस में एक नाटकीय मोड़ आ गया है, आलोक ने पत्नी पर लगाए गए सभी आरोप वापस ले लिए हैं, सोमवार को वो जांच कमेटी के सामने ज्योति मौर्य के खिलाफ साक्ष्य पेश करने पहुंचे थे, मगर, जांच कमेटी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत पत्र वापस ले ली। हालांकि, उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई है।

दरअसल, सोमवार को आलोक जांच कमेटी के सामने ज्योति मौर्य के खिलाफ साक्ष्य पेश करने पहुंचे थे, वो अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद के सामने पेश हुए और जांच कमेटी के दफ्तर में करीब आधे घंटे तक मौजूद रहे, उन्होंने जांच कमेटी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत पत्र वापस ले लिया। आलोक ने कहा है, ‘मैं सोच-समझकर शिकायत वापस ले रहा हूं’, उनके इस फैसले से ज्योति को बड़ी राहत मिली है, अब जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट कमिश्नर प्रयागराज को भेजेगी, इसके बाद शासन यह तय करेगा कि मामले में जांच करनी है या नहीं।

अवैध संबंध का भी लगा था आरोप

बता दें कि आलोक ने पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य के भ्रष्टाचार की शिकायत शासन से की थी, आरोप लगाया था कि पीसीएस अफसर बनने के बाद उन्होंने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है, साथ ही पत्नी पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था। वहीं ज्योति ने धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का केस आलोक और उसके परिवार पर दर्ज कराया, फिलहाल, आलोक बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि मामले में आगे क्या होता है।

18 अगस्त को कोर्ट में पेश नहीं हुए थे दोनो

इससे पहले ज्योति और आलोक के तलाक मामले में 18 अगस्त को फैमिली कोर्ट प्रयागराज में सुनवाई होनी थी, मगर ज्योति हाजिर नहीं हुई थीं, साथ ही आलोक भी कोर्ट नहीं पहुंचे थे, इसको लेकर दोनों पक्षों के वकीलों की ओर से कोर्ट में माफीनामा लगाया गया।

read more: सरकार : Election पर महाबुलेटिन..क्या है Singh Deo की टीस? MP-CG Assembly Election 2023

read more:  ईरान ने अमेरिका में एक जहाज से अपना तेल जब्त किए जाने के मामले में स्विस राजनयिक को तलब किया