Neha Singh Rathore New Song on modi sarkar
लखनऊ: बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से अपने गीत के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसे हैं। (Neha Singh Rathore New Song on modi sarkar) नेहा सिंह ने गीत गाते हुए कहा हैं कि ‘सबको राम ही लाये हैं, तुम क्या राम को लाओगे!’ इसके अलावा नेहा सिंह ने संदेशखाली और मणिपुर का जिक्र भी अपने गीत में किया हैं।
सबको राम ही लाये हैं,तुम क्या राम को लाओगे!#LokSabhaElection2024 #nehasinghrathore pic.twitter.com/qky2HoeeUR
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 13, 2024
अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस वीडियों को पोस्ट करने के बाद भाजपा समर्थकों ने नेहा सिंह को खूब खरी खोटी सुनाई हैं। जीतेन्द्र प्रताप सिंह नाम के यूजर्स ने लिखा हैं कि “राम सबको ही लाये है लेकिन भगवान राम का भव्य राम मंदिर सिर्फ बीजेपी लाई है। सिर्फ बीजेपी ने इसके लिए लंबे समय तक न सिर्फ अदालत में लड़ाई लड़ी बल्कि जमीनी स्तर पर गांव-गांव जाकर लड़ाई लड़ी और अपने पांच राज्य सरकारों को कुर्बान किया। बीजेपी के शीर्ष नेता लंबे समय तक जेल में रहे लंबे समय तक मुकदमे का सामना किया। लेकिन वह गर्व से कहते थे की हां हम राम मंदिर के लिए कुछ भी करेंगे।
इसी तरह एक अन्य यूजर ने भी नेहा सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा, “यही तो बीजेपी की सफलता है मूल वजह है। कल तक जो राम को काल्पनिक बता रहे थे, आज कल वो भी दिन रात राम राम का जाप करते रहते हैं।”
हालाँकि एक यूजर ने नेहा सिंह का बचाव करते हुए लिखा, “दिल खुश हो जाता है आपको सुन कर, आपको भी डराने का प्रयास किया लेकिन आप डरी नही, और न ही कभी डरना हम सभी आपके साथ है। नारी शक्ति @nehafolksinger
गौरतलब हैं कि नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने लोक गीतों और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सरकार से सवाल पूछती रहती हैं। वह तब सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी जब उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास के दावों को खोखला बताते हुए “का बा” गीत गाया था। इसके बाद उनके पति को भी कथित तौर पर अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। (Neha Singh Rathore New Song on modi sarkar) नेहा सिंह राठौर मूलतः बिहार की रहने वाली हैं। पिछले साल उसने शादी की थी और अब उत्तर प्रदेश में रहती हैं।