Health Department Negligence: टीबी के मरीजों को संक्रमण न फैले, इसके लिए डॉक्टर बहुत सावधानी बरतते हैं। लेकिन फिरोजाबाद से एक तस्वीर सामने आई है, जिसे आप देख हैरान रह जाएंगे। यहां डॉक्टर टीबी मरीजों का इलाज अस्पताल में करने के बजाय, खुले आसमान के नीचे करते हुए दिखाई दे रहे है। इस तस्वार में आप देख सकते है कि पेड़ के नीचे कुछ डॉक्टर बैठे हुए हैं। वहीं आसपास कुछ लोग खड़े हैं, जिनके हाथ में कुछ पर्चियां हैं। वे इन पर्चियों को डॉक्टर को दिखा रहे हैं।पास खड़े लोगों में कुछ पुरुष और महिलाएं भी शामिल हैं।
बता दें कि फिरोजाबाद के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक पेड़ के नीचे टीबी के मरीजों का इलाज चल रहा था। मरीजो के साथ इस तरह का व्यवहार कई बड़े सवाल खड़ा कर रहा है। तो वहीं जब इस बारे में डॉक्टरों से सवाल पूछा गया तो डॉक्टरों द्वारा मीडियाकर्मियों से बदसलूकी भी की गई।
इस मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। जो भी इस तरह की चीजों के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।