Murder for tobacco in UP

Murder for tobacco in UP: तंबाकू की पुड़िया देने से किया इंकार तो कर दी बेदर्दी से हत्या.. तीन हत्यारों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम

उप्र : मुजफ्फरनगर में तंबाकू की पुड़िया देने से इनकार करने पर दुकानदार की हत्या

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2024 / 03:36 PM IST
,
Published Date: September 22, 2024 3:03 pm IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में एक दुकानदार के कथित तौर पर तंबाकू की पुड़िया देने से इनकार करने पर तीन व्यक्तियों ने उसकी हत्या कर दी। (Murder for tobacco in UP) पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात बुढ़ाना थाना क्षेत्र के कुरथल गांव में हुई। बुढ़ाना थाना के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने बताया कि तंबाकू की पुड़िया देने से इनकार करने पर दुकानदार राजवीर कश्यप (50) पर शराब के नशे में तीन भाइयों ने भाले से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Read News: CM Saksham Suraksha Yojana: अब ठनाठन बरसत हे रुपिया.. विष्णु भइया महतारी मन ला रद्दा देखइया, वरदान साबित हो रही साय सरकार की सक्षम सुरक्षा योजना

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कश्यप समुदाय के आक्रोशित लोग कश्यप एकता संगठन के जिला महासचिव सुशील कुमार के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। इस बीच, क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्रपाल सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में तीन भाइयों दीपक, टिल्लू और मंगू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। (Murder for tobacco in UP) तीनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। सीओ ने बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के तीन दल गठित किये गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp