मुजफ्फरनगर, 10 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला का शव घर के कमरे में छत से लटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जिले के भोपा थाना क्षेत्र के बेहड़ा थ्रू गांव में शनिवार को विवाहिता पूजा (23) ने कथित तौर पर अपने घर में छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि महिला का शव छत से लटका हुआ मिला, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ ने बताया कि पूजा की शादी दो साल पहले बेहड़ा थ्रू गांव निवासी सुमित कुमार से हुई थी। उन्होंने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
एक अन्य घटना में जिले के चरथावल थाने के अंतर्गत इस्सोपुर टील गांव के पास नहर में शनिवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला।
चरथावल के थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह…
5 hours agoसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गंगा नदी में स्नान किया
11 hours agoबिजनौर में जन्मदिन पर कारों से स्टंट करने का वीडियो…
11 hours agoबरेली में सात साल की लड़की को जहर देकर मारने…
14 hours ago