Muzaffarnagar Police: मुजफ्फरनगर में महिला टीचर द्वारा छात्र कि पिटाई मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, पिता की तहरीर पर मंसूरपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। हालाकि इस मामले में अब नया मोड़ सामने आ गया है। इस मामले में एक युवका का वीडियो वायरल हो रहा था, कहा जा रहा है कि यह लड़का नदीम उस बच्चे का चचेरा भाई है और वही लड़का है जिसने वीडियो रिकॉर्ड किया था। उनका कहना है कि शिक्षिका ने कोई मुस्लिम विरोधी टिप्पणी नहीं की और वह उन मुस्लिम महिलाओं के बारे में शिकायत कर रही थीं जो अपने बच्चों की पढ़ाई की परवाह नहीं करतीं।
This guy Nadeem is the cousin of that kid & the same guy who recorded the video.
He's saying that the teacher didn't pass any anti MusIim comment & she was complaining about Muslim women who don't care about their children's studies.Share this video max! pic.twitter.com/9h5ThtsZhC
— Mr Sinha (@MrSinha_) August 26, 2023
Muzaffarnagar Teacher Video: मुजफ्फरनगर में एक स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई में पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है। इस मामले में मंसूरपुर थाने में आरोपी टीचर तृत्पा त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोप टीचर के खिलाफ धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित पिता ने इस मामले में पहले समझौता होने की बात कही थी, लेकिन ये वीडियो वायरल होने के बाद तमाम राजनीतिक दलों की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बच्चे की गलती इतनी थी कि वो पहाड़ा याद करके नहीं आया था।
वायरल वीडियो थानाक्षेत्र मंसूरपुर के गांव खुब्बापुर के स्कूल का है जो 24 अगस्त का बताया जा रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टीचर क्लास में एक बच्चे को बाकी बच्चों से थप्पड़ लगवा रही है। बच्चे एक-एक करके बारी-बारी से उठकर आते हैं वहां खड़े एक बच्चे को थप्पड़ मारते हैं, इतना ही नहीं टीचर बाकी बच्चों से ये तक कह रही है कि जोर से थप्पड़ क्यों नहीं मार रहे, दावा किया जा रहा है कि जिस बच्चे को पीटा जा रहा है वो मुस्लिम है।
बच्चे की पिटाई के दौरान महिला टीचर एक धार्मिक टिप्पणी भी करते हुए दिखाई देती है और छात्रों से उसे जोर से मारने को कहती है, वहीं घटना के बाद बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकालवा लिया और टीचर से समझौता होने की बात भी कही, पिता ने पहले कहा था कि वो शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते इसलिए उन्होंने जो फीस स्कूल को दी थी उसे वापस लेकर बच्चे का नाम स्कूल से कटवा दिया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आया और अब पिता की तहरीर पर शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
This footage from India has surfaced, showing a teacher instructing children to slap their 7-year-old Muslim classmate and asking him to be expelled because of his religion pic.twitter.com/QrRmKVgDN7
— imtiaz
(@imtiaz1899) August 26, 2023
इस वीडियो के सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव और जयंत चौधरी समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं, अखिलेश यादव ने कहा कि “भाजपा सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफ़रती एजेंडा किस प्रकार तरह से सही है, ऐसी टीचर शिक्षक समाज पर धब्बा है”