मुजफ्फरनगर में भूस्वामियों ने मजार को ध्वस्त किया, मामला दर्ज |

मुजफ्फरनगर में भूस्वामियों ने मजार को ध्वस्त किया, मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर में भूस्वामियों ने मजार को ध्वस्त किया, मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 09:39 AM IST
,
Published Date: December 24, 2024 9:39 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 दिसंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे के कांधला रोड पर भूस्वामियों द्वारा एक पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में छोटा बाजार निवासी गुलजार उद्दीन, उसके भाई अगान और अमीर जिया तथा 10 से 15 अन्य लोग शामिल हैं।

बुढ़ाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पुलिस ने शिकायत के आधार पर भूस्वामियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तथ्यों का पता लगाने तथा उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए जांच जारी है।’’

बुढ़ाना कस्‍बा निवासी पवनीश कुमार ने शिकायत में आरोप लगाया कि बुढाना-कांधला रोड पर सब्जी मंडी के पास सड़क के किनारे स्थित एक पीर की मजार को छोटा बाजार निवासी गुलजार उद्दीन, उसके भाई अगान तथा अमीर जिया ने 10-15 लोगों के साथ मिलकर तोड़ दिया।

बुढाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सिंह ने कहा कि पुलिस ने विस्तृत जांच और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भाषा सं आनन्द वैभव खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers