मुजफ्फरनगर में सपा नेता कादिर राणा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर में सपा नेता कादिर राणा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 5, 2024 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 5, 2024 / 06:03 PM IST

मुजफ्फरनगर, पांच नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की रामराज थाना पुलिस ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए बिना अनुमति सपा उम्मीदवार के समर्थन में सभा करने पर पूर्व सांसद कादिर राणा सहित 30 से अधिक लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि रामराज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार सुंबुल राणा के पक्ष में चूहापुर गांव में बिना अनुमति के चुनावी सभा हो रही है।

बंसल के मुताबिक, सूचना पाकर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और बिना अनुमति के गाड़ियों और भीड़ का जमावड़ा देखा, जिसके बाद रामराज थाने में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।

बंसल ने बताया कि पुलिस ने पूर्व सांसद कादिर राणा और 11 अन्य नामजद व्यक्तियों सहित 30 से अधिक लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

सुंबुल दरअसल कादिर राणा की बहू हैं। कादिर राणा 2009 से 2014 तक मुजफ्फरनगर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद थे।

मीरापुर से राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक चंदन चौहान के बिजनौर से लोकसभा सांसद चुने जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से सुंबुल राणा समेत 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।

भाषा

सं आनन्द

पारुल

पारुल