उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ट्रक ने भैंसा-बुग्गी को टक्कर मारी, बुजुर्ग महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ट्रक ने भैंसा-बुग्गी को टक्कर मारी, बुजुर्ग महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 03:47 PM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 03:47 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 मार्च (भाषा) मुजफ्फरनगर में बृहस्पतिवार को करनाल-मेरठ राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा-बुग्गी को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गढ़ी सखावतपुर गांव के पास की है जब विमला देवी और उनका बेटा टोनी भैंसा-बुग्गी से अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। उसने बताया कि इस दुर्घटना में मवेशी की भी मौत हो गई।

थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायल टोनी का उपचार किया जा रहा है।

भाषा सं जफर नरेश खारी

खारी